पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वनाथ मंदिर पूर्णिया सिटी का 22 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इस वार्षिकोत्सव पर 22 एवं 23 फरवरी को दो दिनों का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके अर्न्तगत 22 फरवरी को सुबह 9 बजे से माता पदमावती पूजन एवं घंटाकर्ण महावीर जी का हवन है। अपराहन 3 बजे से अधिष्ठायक देव श्री भैरव जी महाराज का नवांगी पूजन, छप्पन भोग एवं हवन होगा। संध्या 8 बजे से भक्तिभाव भजन मोहित बोथरा, अंकित चौरड़िया प्रस्तुत करेंगे। 23 फरवरी को सुबह 9 बजे से सत्रहवेदी पूजन, ध्वजा रोहण, शांति कलश, श्रीभैरवजी महाराज का सवामणी भोग एवं श्री पार्श्वनाथ स्वामी जी की आरती, मंगल दिया एवं श्री भैरव जी महाराज की महाआरती होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नोरत मल नाहर, सचिव संजय कुमार संचेती आदि लगे ...