शामली, दिसम्बर 24 -- शहर के श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्राओं के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपिका संगल, सभासद निशिकांत संगल तथा विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार जैन ने छात्राओं को जर्सियां वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं को जर्सी वितरित की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मुख्य अतिथि दीपिका संगल ने कहा कि सफलता के लिए केवल संसाधन ही पर्याप्त नहीं होते, बल्कि लक्ष्य के प्रति निरंतर लगन, परिश्रम और समर्पण आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया...