बागपत, सितम्बर 16 -- कस्बा सराय मे दसलक्षण पर्व के उपरांत श्रीजी की शोभयात्रा निकाली गई जिसमे दशभक्ति की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा जैन मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए जैन धर्मशाला पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का कस्बे मे जगह जगह फूल बरसकार स्वागत किया गया। श्री जी के रथ के लिए बोलियाँ शुरु हुई जिसमे सोधर्म इंदर की राजीव जेन, कुबेर की बोली मे दक्ष जैन, चंवर ढुलाने के लिए ऋतिक जैन, संजय जैन के नाम रही। रथ के सारथी की बोली वासु जैन के नाम रही। श्री जी के धर्मध्वज को लेकर चलने का सौभाग्य वीर जैन को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात भगवान् श्रीजी को रथ मे सवार कर शोभायत्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे जंबू प्रसाद जैन, जे के जैन, आनंद कुमार जैन,जितेंद्र जैन, रविंद्र जैन, प्रासुख जैन, दिनेश जैन, सहित समझ के लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...