लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। सोलहवें तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म तप व मोक्ष कल्याणक महोत्सव चौक चूड़ी वाली गली स्थित प्राचीन श्री 1008 नेमिनाथ जिनालय में मनाया गया। श्री जी की प्रतिमा पर केसर और चंदन के जल से अभिषेक, शांति धारा करते हुए निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी भक्त मंदिर पहुंचे। मूलनायक शांतिनाथ भगवान की वेदी पर मूलनायक श्री जी का स्वर्ण कलश से प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य इन्द्रावती जैन परिवार को प्राप्त हुआ। बड़ी पांडुशिला पर श्री शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा पर प्रथम शांतिधारा पुण्यार्जक मनीष कुमार अमित कुमार जैन परिवार रहे। द्वितीय शांति धारा सुधीर जैन परिवार को मिली। श्री वासुपूज्य भगवान पर प्रथम शांतिधारा धर्मेन्द्र जैन, अतिवीर जैन, सचिन जैन परिवार बालागंज व दूसरी...