रांची, सितम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री जीण माता परिवार की ओर से रविवार को पहाड़ी मंदिर के पास स्थित मंदिर में महाभोग का वितरण किया गया। शारदीय नवरात्र पर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच हलवा-पूरी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी सीतानंद झा ने देवी भगवती के दरबार में पूजा एवं आरती कर सभी के लिए मंगल कामना की। महाप्रसाद वितरण में संगठन के बृजमोहन अग्रवाल, दिलीप पटवारी, सुभाष अग्रवाल, विक्रम खेतावत, मुकेश भरतिया, संजय गाड़ोदिया, प्रदीप सिंघानिया, नमन अग्रवाल, सुशील मोदी समेत अन्य सदस्यों ने भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...