सहारनपुर, सितम्बर 6 -- बाबा श्री जाहरवीर गोगा महाराज और श्री गोरखनाथ महाराज की शान में भरा गोगा म्हाड़ी पर मेला सकुशल संपन्न हो गया। इसके साथ ही नेजे सहित सभी 26 छड़ियों की पूजा-अर्चना कर अगले वर्ष तक के लिए विश्राम दिया गया। इसके साथ ही श्री गुग्घा म्हाड़ी सुधार सभा के पदाधिकारियों ने पुलिस-प्रशासन का आभार जताया है। श्री गुग्गा म्हाड़ी सुधार सभा के चौधरी अनिल प्रताप सैनी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। चौधरी अनिल प्रताप सैनी ने कहा कि सभी छडि़यों को अगले वर्ष तक के लिए विश्राम दिया गया है। सभा के पदाधिकारियों ने बाबा की शान में गंगोह रोड स्थित श्री जाहरवीर गोगा महाराज की म्हाड़ी पर लगा मेला सकुशल संपन्न होने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया है। चौधरी अनिल प्रताप सैनी ने कहा कि अगले वर्ष म्हाड़ी पर कई अन्य कार्य कराए जाए...