विकासनगर, अगस्त 3 -- गुरु गोरख धाम गोगामेड़ी सेलाकुई से रविवार को श्री जाहरवीर गोगा और गुरु गोरखनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर की परिक्रमा के दौरान नगर के लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। यात्रा में गोगा जी सेवा समिति के सदस्यों के साथ ही आम लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। गोरखधाम से शुरू हुई शोभा यात्रा से पूर्व गोरा गोगामेड़ी पर झंडा चढ़ाकर छड़ी पूजन किया गया। इसके बाद पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। शोभायात्रा पुरबिया लाइन, गोरखा बस्ती, बंजारा गली, नगर निगम रोड ,हरीपुर से मुख्य बाजार होते हुए वापस गोरखधाम में समाप्त हुई। शोभायात्रा में कई झांकियां भी शामिल थी। सबसे आगे गोगाजी की पवित्र छड़ियां और डमरू बजाते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। नगर के कई स्थानों पर इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए...