कानपुर, जुलाई 19 -- कानपुर। सावन के दूसरे सोमवार की तैयारियां तेज हो गई हैं। श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को दंगल होगा, जिसमें 150 पहलवान शामिल होंगे। नेपाली पहलवानों के साथ बंगाल का नकाबपोश पहलवान और महिला पहलवान भी शामिल होंगी। अखाड़े की मिट्टी को मुलायम बनाने के लिए मिट्टी में दूध, मट्ठा, हल्दी मिलाई गई है। यहां हर वर्ष सावन में दंगल का आयोजन किया जाता है। दंगल संयोजक जितेंद्र पांडेय, जीएस मिश्र, प्राण श्रीवास्तव, मनु तिवारी, शिवम पांडे, सूरज पांडे, रामचंद्र नीरज ने नवाबगंज स्थित श्री जागेश्वर मंदिर में होने वाले दंगल के बारे में बताया कि सोमवार को दोपहर 2:30 बजे से ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल में देश विदेश के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इसका शुभारम्भ कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार करेंगी। यह दंगल पिछले 30 वर्षो...