घाटशिला, सितम्बर 15 -- मुसाबनी, संवाददाता। श्री श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को ट्रस्ट भवन कार्यालय में सम्मान सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर जी सी सतपति ने किया। इस मौके पर श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट एवं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी को सहयोग करने वाले समाजसेवियों, राजनीतिक दल के नेताओं, कंपनी के पदाधिकारी एवं मीडिया से जुड़े लोगों को ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर जी सी सतपति एवं दिनेश साव व जमशेदपुर के समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अशोक अग्रवाल ने पुरी धाम से पधारे कथावाचक ज्ञान महाराज को भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री क्षेत्र पूरी धाम के श्री श्री शंकराचार्य जी के आश्रम से पधारे पंडित कथा रत्न ज्...