गया, सितम्बर 18 -- बोधगया नगर परिषद की ओर से गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में नगर परिषद की सभापति ललिता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, विभिन्न पार्षदों व नगर परिषद कर्मियों ने सामूहिक रूप से झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। सभापति ने कहा कि नप का प्रयास है कि बोधगया को स्वच्छ और आकर्षक शहर के रूप में विकसित किया जाए। जबकि यह लक्ष्य केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है। इसके लिए आम लोगों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घर और आस-पड़ोस को साफ रखें तथा इस विशेष अभियान में शामिल होकर नगर परिषद का सहयोग करें। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह विशेष अभियान 29 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत नगर परिषद के जनप...