रांची, सितम्बर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। विश्वकर्मा समाज की ओर से मेन रोड के श्री जगतगुरु विश्वकर्मा मंदिर में 17 सितंबर को महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर शिल्प के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी। आयोजन को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर में समाज के लोगों की बैठक हुई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा की तैयारी की समीक्षा की गई एवं नई पूजा कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष विकास राणा को संरक्षक, राम रतन शर्मा उपाध्यक्ष, विभीषण शर्मा सचिव, मनबोध शर्मा कोषाध्यक्ष, रामजतन शर्मा पूजा प्रभारी, शेखर विश्वकर्मा, शंकर कुमार शर्मा, लक्ष्मण राणा, परमेश्वर शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अजय शर्मा सदस्य बनाए गए। बैठक का संचालन परमेश्वर शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन रां...