गुमला, मार्च 9 -- गुमला, संवाददाता। श्री चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक स्थानीय देवी मंदिर परिसर में संरक्षक संजीव उर्वशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 मार्च को होली मिलन समारोह हिंदुस्तान टावर के समीप पूर्वाहन नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में रंग-गुलाल, ठंडाई और जलपान की विशेष व्यवस्था रहेगी। समारोह में गुमला नगरवासी और सनातनी बंधु मिलकर होली का आनंद लेंगे। समिति ने सभी सनातनियों से समय पर उपस्थित होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस उत्सव को मनाने का आग्रह किया। बैठक में आगामी चैत्र माह में चैती दुर्गा पूजा को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सरजू प्रसाद साहू,द्वारिका मिश्र सुमन,रामनिवास प्रसाद,रंजन सोनी,पवन अग्रवाल,रितेश कुमार,राजीव कुमार, किशोर फोगला, जयंत मुखर्जी सहित कई गण...