गाजीपुर, सितम्बर 28 -- गाजीपुर। ददरीघाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में शनिवार देर शाम श्रीचित्रगुप्त वंशीय सभा की बैठक हुई। बैठक में 23 अक्तूबर को शाम 5 बजे से आयोजित होने वाले वार्षिक श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। पूजन के बाद सांस्कृतिक संध्या में जनपद व बाहरी कलाकार प्रस्तुति देंगे। सभा के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने आयोजन को आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद शंकर श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर महिला सभा अध्यक्ष रितु श्रीवास्तव, युवा सभा अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव सहित रवि, विभोर, सुनील, मुनेंद्र, अनिल, अंजनी, सुबोध, जयप्रकाश, अभय, कमलेश, क्षितिज श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...