औरंगाबाद, फरवरी 17 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के मझियावां गांव में आगामी 28 अप्रैल से 4 मई तक श्री ग्राम देवी प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। ग्रामीणों के द्वारा महायज्ञ को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है। विद्वान पंडित आचार्य बाल योगी जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ स्वामी विद्या भास्कर जी महाराज के सानिध्य में होगा। विद्या भास्कर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होने वाले महायज्ञ में बिहार, झारखंड समेत कई क्षेत्रों से भक्त शामिल होने आते हैं। आगामी 28 अप्रैल को कलश यात्रा एवं उसके बाद पूजा प्रारंभ होगी। पुष्पांजलि के बाद शतचंडी महायज्ञ विधिवत रूप से प्रारंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...