छपरा, जुलाई 13 -- तरैया, एक संवाददाता।प्रखंड के खराटी मठ परिसर से श्री गौर निताई शोभायात्रा निकाली गई।सबसे पहले उक्त मंदिर परिसर में भगवान की पूजा अर्चना की गयी। वही आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी।उक्त मंदिर से जगन्नाथ पुरी भगवान का रथ तरैया मशरक मोड़ से रामबाग घंटी बाबा दरबार पहुंचा।रथ मुरलीपुर नहर से तरैया बाजार होते हुए पुनः खराटी मठ पहुंचा।इधर विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं ने श्री गौर निताई की पूजा अर्चना की। शोभायात्रा में धीरदसरथ दास,रवि राज,काशी सिंह,दिनेश सिंह,अर्जुन राय,श्रीकांत सिंह,राजकुमार कुशवाहा अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...