नवादा, जून 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र और सनातनी स्वाभिमान का प्रतीक श्री गोवर्द्धन मंदिर प्रांगण में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बुधवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन हुआ। मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गोवर्द्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष सह पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद पूरे श्रद्धाभक्ति के साथ शामिल हुए। वह पैरोल पर छूट कर जेल से आए हैं। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को प्रातः काल से ही विशेष अनुष्ठान प्रारंभ हो गया, जबकि संध्या 06 बजे पूर्णाहुति हुई। विशेष अनुष्ठान के क्रम में आचार्य पंडित गोकुलेश शास्त्री एवं मंदिर के आचार्य विजय पाण्डेय ने सभी देवी-देवताओं के समक्ष पूजा विधान कराया। प्रातः 08 बजे से प्रारंभ ज्येष्ठ पूर्णिमा अनुष्ठान के यजमान एकलव्य कुमार एवं उनकी धर्मपत्...