बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- क्षेत्र की पीली कोठी कालोनी स्थित श्रीगोपाल संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में 24 से 28 दिसंबर तक 39वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंडल के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। रविवार को उनके द्वारा पीली कोठी स्थित सत्संग भवन पर सेवा कार्य किए गए। कार्यक्रम के संयोजक संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में सत्संग पंडाल की सफाई, स्वच्छता, बिछावन, सजावट, लाइट सजा, मंच की सजा, सफाई आदि कार्य मंडल के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए। साथ ही सभी से वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए वार्ता की गई और मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इसमें रमेश कुमार बंसल, अरुण बंसल, अवनेश बंसल, हरेंद्र शर्मा, जय भगवान अग्रवाल, दिनेश मित्तल, विनय वर्मा, अजय कौशल, अंकित बंसल, वीरेश मिश्रा, मनोज अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, जयभगवान शर्मा आदि रह...