कानपुर, दिसम्बर 3 -- श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर की कार्यकारिणी बुधवार को भंग कर दी गई। चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह और प्रधान सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में सभा के कार्यों का दायरा अत्यधिक विस्तृत हो चुका है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व के बाद नई योजनाओं का आरंभ, शोध पीठ एवं अकादमिक केंद्रों की स्थापना, 1984 दंगा पीड़ितों के लिए न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही, महिला विंग सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व निर्माण आदि के लिए कार्यकारिणी भंग करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...