शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- रोजा, संवाददाता। धर्म प्रचार कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास गुरमत संगीत विद्यालय, रेलवे कॉलोनी, रोज़ा में गुरमत संगीत, तबला व ग्रंथी विषयों के दो वर्षीय निःशुल्क कोर्स सत्र 2025-27 के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। चयनित छात्रों की कक्षाएं चार अगस्त से आरंभ होंगी। साक्षात्कार में कमेटी के प्रधान के ओ.एस.डी स. सतबीर सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के सचिव स. बलविंदर सिंह काहलवां, पूर्व सचिव परमिंदर सिंह, सुपरवाइजर भूपिंदर सिंह बुट्टर, गुरुद्वारा इंस्पेक्टर मोहनदीप सिंह, क्लर्क गुरमेज सिंह, प्रिंसिपल राजपाल सिंह, तबला शिक्षक मनदीप सिंह, सिख मिशन हापुड़ के इंचार्ज बृजपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेकर योग्य छात्रों का चयन किया। ...