रामपुर, जून 21 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर के बिलासपुर रोड स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने योग अभ्यास किया और फिज़िकल ट्रैनर सुनील कुमार ने सभी को योग करने के लिए प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार के आसनों के महत्व से अवगत करवाया।संरक्षक व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को योग के महत्व को बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित कर सूर्य नमस्कार से परिचित करवाया।प्रधानाचार्य गुरजीत सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि योग से हम जीवन को निरोगी बन सकते हैं और योग का सही प्रशिक्षण करने पर बल दिया।इस अवसर पर स्कूल परिसर में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...