रामगढ़, दिसम्बर 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को एक भव्य और प्रेरणादायी शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी को "माइंड मार्बल्स" नाम दिया गया, जिसमें कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। यह प्रदर्शनी हाल ही में विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को समर्पित रही, जिसने देश को गौरवांवित किया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन और अरदास के साथ किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए विविध विषयों के आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रतिदर्शों का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, कला और खेल जैसे ...