रामगढ़, अप्रैल 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि स्थानीय श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ओरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन बच्चों ने रंग बिरंगे ओरिगामी पेपर से विभिन्न प्रकार की आकृतियां जैसे जहाज, हवाई जहाज, मछली ,तोता, बत्तख आदि खूबसूरत आकृतियों को बनाकर सादे कागज पर चिपका कर उन में रंग भरे। इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम अ से प्रथम पुरस्कार इकरा नौशाद, द्वितीय पुरस्कार आस्था, तृतीय पुरस्कार सागर कुमार, कक्षा प्रथम ब से प्रथम पुरस्कार रियांश गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार मनफतेह सिंह, तृतीय पुरस्कार दिशानी चटर्जी, कक्षा प्रथम स से प्रथम पुरस्कार आदविक तिवारी, द्वितीय पुरस्कार आस्था कुमारी, तृतीय पुरस्कार समर कुमार और पीयूष पटेल को संयुक्त रूप से दिया ...