रामगढ़, अगस्त 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल के सभागार में बुधवार को सहपाठ्यगामी विभाग की ओर से विद्यालय के चार सदनों, साहिबजादा अजीत सिंह, साहबजादा जोरावर सिंह, साहबज़ादा जुझार सिंह और साहबजादा फतेह सिंह, के छात्र-छात्राओं के मध्य देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने दल के साथ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का सुंदर और भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया। संगीत शिक्षक के निर्देशन में चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर गीत गाकर सबका मन मोह लिया। अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्णायक मंडल की ओर से प्रतिभागियों में से विजेताओं का चयन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...