रामगढ़, नवम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में स्काई हाई एजुकेशनल सर्विसेज के सौजन्य से कैरियर फेयर का भव्य आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक प्रकाश चंद्र और सुप्रिया दुबे के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने अपनी सहभागिता से विद्यार्थियों के समक्ष उच्च शिक्षा के विविध आयाम प्रस्तुत किए। इनमें आदमस यूनिवर्सिटी, सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, सेंट्यूरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जैन (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी), एमिटी यूनिवर्सिटी, कलिंगा यूनिवर्सिटी, गीता यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, सेज यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी झ...