रामगढ़, अगस्त 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में, सहपाठीगामी गतिविधि विभाग की ओर से कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के बीच राखी और राखी कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने राखी कार्ड बनाया और उसपर खूबसूरत संदेश भाई- बहन के नाम लिखा। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रबुद्ध शिक्षक शिक्षिका रहे। जिन्होंने बहुत ही ध्यान पूर्वक राखियों और कार्ड को देखकर विजेताओं का नाम घोषित किया। कक्षा छठी अ के प्रथम स्थान पर तृषा यादव, द्वितीय स्थान पर आराध्या कुमारी और अनुप्रिया सिंह, तृतीय स्थान पर शिवानी कुमारी और अकुल पांडे रहे। इसके अलावा अन्य कक्षाओं से भी कई विद्यार्थी सफल हुए। सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखी एवं कार्ड बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राच...