रामपुर, नवम्बर 3 -- श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन खालसा मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर साहिब से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सिविल लाइंस स्थित गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा पर संपन्न हुआ। शहर में जगह-जगह नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। दोपहर करीब ढाई बजे गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से फूलों से सजी पालकी साहिब रवाना होकर खालसा मोहल्ला पहुंची। जहां से दोपहर करीब तीन बजे विशाल नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ। नगर कीर्तन में सबसे आगे गुरुद्वारा साहिब की एंबुलेंस उसके बाद 11 घोड़े पर निहंग सिंह साहिबान सजकर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाते हुए चल रहे थे। साथ ही नगाढ़ा को बजाते हुए सेवादार चल रहे थे। नगर कीर्तन में शब्दी जत्थों में खालसा म...