सहारनपुर, नवम्बर 5 -- सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर बुधवार को पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप द्वारा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन का शुभारंभ पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप से पांच प्यारों और गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में हुआ। नगर कीर्तन भारत माता चौक, पोपाल नगर चौक, गऊशाला और मोहल्ले के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा नुमाइश कैंप पर संपंन हुआ। नगर कीर्तन में सबसे आगे जीप पर बजता नगाड़ा नगर कीर्तन के आगमन का संदेश दे रहा था। उसके पीछे घोड़े पर सवार निहंग सिंह, फौजी बैंड, ढोल दल, छोटे बच्चे, पांच निशान साहिब और सजी हुई पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सरदार तेजजिन्द्र सिंह, सरदार स...