शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- पंच प्यारे युवकों का जगह-जगह हुआ स्वागत श्रद्धा और सेवा भाव से सराबोर रहा पूरा शहर फोटो नंबर-16 टीएल‌आर 2-तिलहर में गुरु नानक जयंती पर निकला नगर कीर्तन में पंच प्यारे। तिलहर, संवाददाता। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से निकाला गया नगर कीर्तन पूरी आस्था, भक्ति और सेवा भाव से सराबोर नजर आया। नगर के गलियों-मोहल्लों से गुजरते कीर्तन का लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर और प्रसाद वितरण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे दिन तिलहर गुरु नानक देव जी की वाणी और 'जो बोले सो निहाल. सत श्री अकाल' के जयकारों से गूंजता रहा। बहादुरगंज मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे से सुबह नगर कीर्तन की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई के साथ हुई। सबसे आगे पंच प्यारे परंपरागत वेश में चल रहे थे, ज...