सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। चंद्र नगर स्थित गुरुद्वारा सौ क्वार्टर कमेटी द्वारा रविवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर चलने और समाज में प्रेम, समानता व सेवा की भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। गुरुद्वारा साहिब के पास खुले मैदान में सुंदर पंडाल सजाकर गुरमत समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरमीत सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के साथ हुई। इसके पश्चात स्त्री सत्संग जत्थे ने सिमरन और कीर्तन से संगत को निहाल किया। मुख्य वक्ता के रूप में पांवटा साहिब से पधारे ज्ञानी गुरदीप सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन इतिहास और उनकी पवित्र गुरबाणी के अर्थ बताते हुए गुरमत व...