आगरा, नवम्बर 7 -- गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण साहिब लोहामंडी गुरुनानक देव चौक पर खांडा साहिब का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शुभारंभ किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि आगरा नगर निगम का प्रयास यथा संभव आगरा के विकास के साथ सभी धर्मों के गुरुओं एवं सभी समाज के महापुरुषों की गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है। अब सभी आगरा वासियों का फर्ज भी है कि उनकी रखरखाव अच्छी तरह से हो सके इसलिए नगर निगम के साथ आप सभी प्रतिज्ञा ले। इस चौक का नामकरण यहां स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज दु:ख निवारण साहिब की वजह से किया गया है। मान्यता है कि सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी महाराज, अपनी दक्षिण यात्रा के दौरान वर्ष 1509-10 में आगरा के नया बांस, लोहामंडी क्षेत्र में ठहरे थे। इस चौक का नामकरण यहां ...