महाराजगंज, अक्टूबर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर कस्बे के गुरुद्वारे से प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजर रही है। सिख समुदाय के लोगों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर प्रकाश पर्व मनाने का संदेश दिया जा रहा है। सिख समाज की महिलाओं के कीर्तन में मधुर गुरूवाणी से कस्बा गुंजायमान हो उठा। निशान साहिब की अगुवाई में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से निकली प्रभात फेरी जायसवाल मोहल्ला, फलमंडी, पिक्चर गली, पीएनबी बैंक, घंटाघर चौक, अस्पताल तिराहा होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हो गई। प्रभात फेरी में कीर्तन मंडली द्वारा गुरु नानक देव जी के बताए उपदेशों को अपनाने के संदेश दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जीवन जीने का सही मार्ग गुरु नानक देव ही दिखाते है...