पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सिख समुदाय ने आदि गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाशोत्सव श्रद्धा और उल्लास से मनाते हुए बुधवार को विशेष शबद-कीर्तन किया। सुबह में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में विशेष शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। बाद में बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में श्री गुरु सिंघ सभा की ओर से विशेष दीवान सजाया गया। गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी बाजे-गाजे और जयकारों के साथ निकाली गई। गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में सजाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दीवान में कलकत्ता से आए परमजोत सिंह जत्थे ने शबद कीर्तन और गुरुवाणी का गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दसमेश मॉडल स्कूल के बच्चों सहित ज्ञानी ज्ञान सुंदर सिंह और ज्ञानी अनिकेत सिंह ने भी शबद कीर्तन किया। कार्यक्रम के समापन के ब...