रामगढ़, अक्टूबर 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव की श्रद्धा और उत्साह के आगे मौसम भी न टिक सका। बारिश की फुहारों के बीच भी संगत का जोश कम नहीं हुआ। आठवें दिन निकली भव्य प्रभात फेरी ने पूरे रामगढ़ शहर को वाहेगुरु के जयकारों से गूंजा दिया। प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार गुरजोत सिंह सैनी कर रहे थे। फेरी की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब रामगढ़ से हुई, जो किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, मेन रोड, अप्सरा टेक्सटाइल होते हुए पंजाबी मोहल्ला स्थित सरदार कंवलजीत सिंह सलूजा के निवास पर पहुंची। वहां श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरदार कंवलजीत सिंह सलूजा और उनके परिवार ने साध-संगत का ससम्मान स्वागत किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार ...