रामगढ़, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि सिख धर्म के प्रवर्तक और प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर मंगलवार की सुबह श्रद्धा और उल्लास से भरी प्रभात फेरी निकाली गई। छठे दिन आयोजित इस प्रभात फेरी में "वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह" के जयकारों से पूरा रामगढ़ नगर गूंज उठा। प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार गुरजोत सिंह सैनी ने की। श्रद्धालु निशान साहिब लेकर आगे-आगे चल रहे थे, जबकि पीछे-पीछे साध-संगत "ऐसा नाम निरंजन हो, ऐसा नाम निरंजन हुए दर्शन दीजिए खोल किवाड़... नानक नाम मिले ता जीवा" जैसे मधुर शबद कीर्तन कर रही थी। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंची। गुरुद्वारा पहुंचने पर प्रभात फेरी का गर्मजोशी से स्व...