रामगढ़, अक्टूबर 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़। सिख धर्म के प्रथम गुरु और मानवता के मार्गदर्शक श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह रामगढ़ की गलियां वाहेगुरु के जयकारों से गूंज उठीं। गुरुद्वारा साहिब से निकली प्रभात फेरी में श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव से शामिल हुए। प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार गुरजोत सिंह सैनी ने निशान साहिब लेकर की। प्रभात फेरी का मार्ग गुरुद्वारा साहिब से किला मंदिर, पुराना बस स्टैंड, मेन रोड होते हुए बिजुलिया स्थित सरदार इंद्रजीत सिंह कोहली के आवास तक रहा, जहां कोहली परिवार ने साध-संगत का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार नरेंद्र सिंह गुजराल ने सरदार इंद्रजीत सिंह कोहली को सिरोपा देकर सम्मानित किया। मिटी धुंध जग चानन होया, कल तारण गुरुनान...