सहारनपुर, नवम्बर 4 -- सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। धार्मिक झांकियां और गतका पार्टियों के करतब आकर्षण का केंद्र रहे। मंगलवार की दोपहर को हकीकत नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ। पंज प्यारे की अगुवाई में शोभायात्रा रवाना हुई, जिसमें सुसज्जित झांकियां, बैंड दल, और कीर्तन जत्थों ने भक्ति संगीत से पूरे वातावरण को गुरु की महिमा में रंग दिया। शोभायात्रा टंकी ग्राउंड, बड़ा चौक, कलेक्ट्रेट चौक व चन्द्रनगर मार्ग से होकर गुज़री। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। मार्ग में जगह-जगह गुरसंगतों द्वारा जलपान और लंगर सेवा की व्यवस्था की गई। नगर कीर्तन के दौरान "जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल" के जयकारों से पूरा क...