रामगढ़, नवम्बर 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । सिख धर्म के प्रवर्तक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव की तैयारी के तहत रामगढ़ शहर इन दिनों भक्ति की लहर में डूबा हुआ है। इसी क्रम में रविवार को ग्यारवें दिन प्रभात फेरी बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार जसकीरत सिंह सैनी ने निशान साहिब लेकर की। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर किला मंदिर, चट्टी बाजार, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंची। पूरे मार्ग में संगत ने कर किरपा तेरे गुण गांवा अमृत वेले बोल्या बबीहा, ता दर सुनी पुकार, सब ते वड्डा सतगुरू नानक जिन कल राखी मेरी जैसे मधुर शबद कीर्तन गाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रभात फेरी के गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर और वाहे गुरु जी का खालस...