हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीद दिवस को समर्पित दूसरी और अंतिम प्रभात फेरी रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा से निकाली गई। मार्ग में जगह-जगह संगत ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत किया। प्रभात फेरी के बाद गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथि ज्ञानी ठाकुर सिंह ने अखंड साहिब पाठ की आरंभता अरदास के साथ की। बड़ी संख्या में उपस्थित संगत ने गुरु साहिब के बलिदान को स्मरण करते हुए नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में लंगर हॉल में संगत को प्रसाद और लंगर वितरित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार हरजीत सिंह सच्चर, अमरजीत सिंह बंटी, आनंद, जसपाल सिंह कोहली, दिलप्रीत सिंह, बलजीत कौर, सतवंत कौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...