हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। सिख धर्म की सर्वोच्च संस्था श्रीमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक टीम मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हज़ारीबाग पहुंची। इसमें धर्मप्रचारक असिस्टेंट सेक्रटरी भाई गुरुचरण सिंह, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के इंचार्ज सह कथावाचक भाई बलदेव सिंह ओगरा, यात्रा के इंचार्ज भाई बलदेव सिंह हैं। श्री गुरु तेग बहादुर साहेब एवं भाई मति दास, भाई सती दास भाई दयाला को समर्पित 350वां शहीदी शताब्दी दिवस पूरे विश्व में नवंबर माह में मनाया जायेगा। इसके उपलक्ष्य में यात्रा सितम्बर के अंत में अक्तूबर के पहले सप्ताह में मनाया जा रहा है। यह यात्रा नगर कीर्तन रूपी असम के गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहेब - धुबरी से निकाला जायेगा एवं बंगाल के सिल्लीगुड़ी, कोलकाता, आसनसोल, जमशेदपुर, रांची, रामगढ होते हुए हज़ारीब...