कानपुर, नवम्बर 24 -- श्री गुरु तेग बहादुर जी का संदेश पूरी मानवता के लिए : दत्तात्रेय कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मोती झील में चल रहे श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर कहा कि हमें जो संदेश गुरु तेग बहादुर जी ने अपनी शहादत से दिया है, उस संदेश को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने दीवान में श्री गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने रक्षा और धर्म मार्ग पर चलना सिखाया। हमारे ऊपर जिन्होंने विश्वास रखा है, उसे पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर कश्मीरी पंडितों ने विश्वास रखा, उन्होंने उसे पूरा किया। उनका संदेश न सिर्फ अपने देश के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए है। सिर...