रामगढ़, नवम्बर 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर सोमवार को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशाल दीवान और कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें क्षेत्र भर से संगत बड़ी संख्या में शामिल हुई। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे अरदास से प्रारंभ होकर दोपहर 2.30 बजे तक चला। इस दौरान पवित्र कीर्तन की स्वर लहरियों ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। कीर्तन दरबार में भाई सुखप्रीत सिंह और भाई पवनदीप सिंह ने अपनी मधुर और भावपूर्ण आवाज़ के साथ गुरुवाणी का गायन किया, जिसे सुनकर संगत भावविभोर हो उठी। श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर गुरु साहिब के बलिदान को याद किया और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं क...