रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- गदरपुर, संवाददाता। गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में मंगलवार को गुरु श्री तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की शुरुआत श्री सनातन धर्म मंदिर, गुरुद्वारा गूलरभोज रोड एवं शिव मंदिर से हुई, जो सकैनिया रोड और मुख्य बाजार से होते हुए गुरुद्वारा परिसर में संपन्न हुआ। हेड ग्रंथी राजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन का शुभारंभ किया। सजाई गई गुरु की पालकी के आगे विभिन्न स्कूलों के बच्चे भजन-कीर्तन कर रहे थे। पंच प्यारे पालकी के आगे चल रहे थे और पूरे मार्ग में फूलों की वर्षा की जा रही थी। नगर कीर्तन में नरेन्द्र ग्रोवर, अवतार सिंह, पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, परमजीत सिंह पम्मा, राकेश गुम्बर, अनिल कुमार, सिन्टू ग्रोवर, जगदीश संधू, राजकुमार भुड्डी, टीकम खेड़ा, ...