सहारनपुर, नवम्बर 18 -- श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व पर श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) सहारनपुर एवं गुरु तेग बहादर पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में जनमंच गांधी पार्क में गुरमत ज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन, त्याग और शहादत पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा अनेक गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन अरदास और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। लुधियाना से पधारे प्रसिद्ध विद्वान डॉ. सरबजीत सिंह रेनुका ने बताया कि अमृतसर में एक अप्रैल 1621 को जन्मे गुरु तेग बहादुर जी का बचपन का नाम त्यागमल था। मात्र 14 वर्ष की आयु में ही उन्होंने मुगलों के हमले के विरुद्ध वीरता का परिचय दिया, जिसके बाद उनके पिता गुरु हरगोबिंद साहिब ने उन्हें 'ते...