काशीपुर, नवम्बर 21 -- काशीपुर। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस पर शुक्रवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक सर्वोच्च शहादत की गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, स्टाफ व अन्य को गुरु साहिब के जीवन, बलिदान और मानवता के प्रति उनके योगदान से अवगत कराना था। प्रारंभ में गुरु तेग बहादुर जी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से बड़ा गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के जत्थेदार बाबा हरि सिंह, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक खालसा फाउंडेशन के सतपाल सिंह, नितिन अरोरा, विरेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन...