हापुड़, सितम्बर 10 -- गढ़मुक्तेश्वर। धर्म की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित महान नगर कीर्तन शोभा यात्रा 21 अगस्त को असम से प्रारंभ हुई थी। यह यात्रा विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए मंगलवार को गुरुद्वारा चौपला गढ़ में रात्रि विश्राम किया। बुधवार की सुबह शोभायात्रा गुरुद्वारा साहिब गढ़मुक्तेश्वर से रवाना होकर सिंभावली, महाराजा फार्म हाउस, सिंभावली शुगर मिल, कुचेसर चौपला, बाबूगढ़ होते हुए हापुड़ पहुंचेगी। यहां ततारपुर बाईपास स्थित गुरुद्वारा पर एसजेएस मोटर्स और समूह संगत की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ से होते हुए गुलावटी, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़ और हाथरस होते हुए रात्रि विश्राम के लिए आगरा पहुंचेगी। य...