रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर की 350 साला शहीदी दिवस के अवसर पर रामगढ़ में गुरुद्वारा साहिब में पहले दिन रविवार को भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी सुबह क़ीर्तन संगत के साथ निकली, जो गुरुद्वारा साहिब से प्रारम्भ होकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुँची। रास्ते भर 'जो बोले सो निहाल. सत श्री अकाल' के जयघोष के साथ गुरबाणी कीर्तन का सुरमय वातावरण रहा। प्रभात फेरी पांच निशान साहिब की अगुवाई में निकली, जिसमें गुरु निष्ठा का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। निशान साहिब लेकर चलने वालों में गुरजोत सिंह सैनी, जसकीरत सिंह सैनी, दमनप्रीत कौर सैनी, कौर कालरा और हरनीत सिंह बल प्रमुख रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आज स्त्री संगत की प्र...