हापुड़, सितम्बर 10 -- श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी को समर्पित ऐतिहासिक नगर कीर्तन गुरुवार को गढ़ नगर पहुंचा। श्रद्धालुओं ने नक्का कुआं गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और देर रात तक संगत ने श्रद्धा पूर्वक सेवा की। सुबह गुरुद्वारा चौपला साहिब में भव्य कीर्तन दरबार सजाया गया। आसपास के गांवों और कस्बों से भारी संख्या में संगत पहुंची। श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब जी के इतिहास को सुना और अरदास में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, सपा नेता रविंद्र चौधरी, भाकियू कार्यकर्ता जीते चौहान और इंस्पेक्टर नीरज कुमार आदि मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अतिथियों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। गुरुद्वारा परिसर में अटूट लंगर का आयोजन हुआ। इसके बाद नगर कीर्तन गढ़ चौपला से हापुड़ के लिए रवाना हुआ। सपा नेता रविंद्र च...