रामगढ़, जनवरी 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर रामगढ़ शहर में शनिवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तड़के भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धा और उल्लास के माहौल में निकली इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया। प्रभात फेरी की अगुवाई निशान साहेब लेकर जसकीरत सिंह सैनी कर रहे थे। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहब से प्रारंभ होकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक और मेन रोड होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहब पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा का गुणगान किया और वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रभात फेरी के दौरान बिजुलिया परिवार की ओर से विशेष सेवा की गई। यहां श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ता का प्रबंध किया गया और निशान साहेब पर फूलों की माला...