कोडरमा, दिसम्बर 26 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। 'तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर बिखै भव लयो' के उद्घोष के साथ झुमरी तिलैया स्थित गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है। समूह गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम के तहत शुरू श्री अखंड पाठ साहिब का गुरुवार को समाप्ति हुई। इसके बाद निशान साहिब (चोला साहिब) की सेवा पूरी श्रद्धा के साथ की गई। 27 दिसंबर को विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। रात 10 बजे से बाहर से आए रागी भाई साहिब कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे, जिसका समापन रात्रि 1.40 बजे होगा। 30 दिसंबर को मुख्य आयोजन के तहत सुबह 11 बजे से कीर्तन दरबार सजेगा, जिसमें भटिंडा (पंजाब) से आए विशेष रागी जत्था द्वारा गुरुबाणी का अमृत वर्षा किया जाए...