लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि गौसेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने महान अमर बलिदानी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर संकट मोचन हनुमान मंदिर नीलकंठ मैदान में श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान गुरु श्री गोविंद सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर उनके महान बलिदान और आदर्शों को स्मरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग गौसेवा संयोजक विनीत भदौरिया ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्श और त्याग सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि यदि श्री गुरु गोविंद सिंह जी जैसा महान व्यक्तित्व इस देश में न होता, तो संभवतः गौ माता और सनातन संस्कृति आज हमारे बीच सुरक्षित रूप में विद्यमान न होती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गुरु गोविंद सिंह के बलिदान की गाथा जन-जन तक पहुंचा...